गाँधी जी के पार उतरने पर भी लोग नदी तट पर क्यों खड़े रहे?
गांधीजी के नदी पार करने के बाद भी वहाँ के स्थानीय लोग रात-भर हाथों में दीये लेकर खड़े रहे क्योंकि उन्हें पता था की रात में और भी सत्याग्रही आयेंगे जिन्हें नदी पार करनी होगी और उस वक्त उन्हें रोशनी की जरूरत होगी इसीलिए लोग गांधीजी के नदी पार करने के बाद भी नदी तट पर खड़े रहें|